Rajasthan Election 2018:Amit Shah ने बताया BJP की नज़रों में क्या है सेना का सम्मान | वनइंडिया हिंदी

2018-10-05 230

Two months left for Rajasthan assembly elections Amit Shah is doing rallies in such a way. While addressing a rally, Amit Shah said, "Even when we were in opposition, and today when we are in power, our priority is only the families of the soldiers and the martyrs.


राजस्थान विधानसभा चुनाव में दो महीने बचे हैं. ऐसे में अमित शाह लगातार रैलिया कर रहे हैं. एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा-जब हम विपक्ष में थे, तब भी और आज जब हम सत्ता में हैं, तब भी हमारी प्राथमिकता सेना के वीर जवान और अमर शहीदों के परिवार ही होते हैं। हमने हमेशा पार्टी से ऊपर देश और देश की सुरक्षा में लगे वीर जवानों को माना है।